Life Style

दिल्ली में मिलेंगी कश्मीरी फेरन शानदार क्वालिटी में, बजट में फिट विकल्प

सर्दियों का मौसम आते ही अगर किसी ट्रेडिशनल और स्टाइलिश पहनावे की बात होती है, तो कश्मीरी फेरन का नाम सबसे पहले आता है. कश्मीर की संस्कृति से जुड़ा ये खूबसूरत परिधान न सिर्फ ठंड से बचाता है, बल्कि पहनने वाले को एक एलिगेंट और रॉयल लुक भी देता है. पहले जहां कश्मीरी फेरन सिर्फ कश्मीर तक ही सीमित माना जाता था, वहीं अब दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी इसकी जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. खास बात ये है कि दिल्ली की कई मार्केट्स में आपको कश्मीरी फेरन बेहतरीन डिजाइन, शानदार क्वालिटी और किफायती दामों में आसानी से मिल जाते हैं.

दिल्ली की मार्केट्स फैशन और वैरायटी के लिए जानी जाती हैं. यहां आपको ऊनी फेरन से लेकर हल्के फैब्रिक वाले फेरन, सिंपल डिजाइन से लेकर हैवी कढ़ाई वाले फेरन तक हर तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं. अगर आप भी इस सर्दी फेरन पहनना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. चलिए बताते हैं फेरन के लिए दिल्ली के बेस्ट मार्केट.

जनपथ मार्केट में ढेरों ऑप्शन

दिल्ली की जनपथ मार्केट कश्मीरी फेरन के लिए काफी पॉपुलर है. यहां आपको फेरन के कई डिजाइन और वैरायटी मिल जाएगी. जैकेट स्टाइल से लेकर, लूज फिट और शॉर्ट के कई डिजाइन आप यहां पर एक्सप्लोर कर सकती हैं. सबसे खास बात, यहां का प्राइज काफी रिजनेबल होता है. जिसे आप बार्गेनिंग करके और भी कम करवा सकती हैं. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनपथ ही है. हालांकि, फेरन के लिए आप जनपथ की गुजराती लेन में जाना होगा.

बाटला हाउस है फेरन का हब

अगर आपको कश्मीरी फेरन के कई सारे कलर्स और डिजाइन चाहिए तो दिल्ली के बाटला हाउस मार्केट को जरूर विजिट करें. इसे कश्मीरी फेरन का हब कहा जाता है. यहां आपको फेरन के को-अर्ड सेट, शॉर्ट कुर्ती और कश्मीरी कढ़ाई वाली कई कुर्ती भी मिलती हैं. यहां मिलने वाले कश्मीरी फेरन के प्राइज काफी कम होते हैं. आपको एक अच्छी क्वालिटी की फेरन लगभग 1000 रुपये के अंदर मिल जाएगा. इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन से उतर के वॉक करके मार्केट तक पहुंच सकते हैं. आपको मार्केट में कई दुकानों पर फेरन दिख जाएंगे.

सीलमपुर भी है अच्छा ऑप्शन

दिल्ली की सीलमपुर मार्केट ट्रेडिशनल कपड़ो का हब मानी जाती है.यहां आपको सूट,साड़ी के साथ ही लहंगे के भी कई ऑप्शन मिलते हैं. वहीं, सर्दियों में आपको यहां फेरन का भी अच्छा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा. सबसे खास बात यहां कम दाम में क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है. हालांकि, यहां सेल प्राइज ज्यादा रहता है. ऐसे में आप बार्गेन नहीं कर सकती हैं. इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आप सीलमपुर मेट्रो स्टेशन उतरकर. वहां से रिक्शा से मार्केट तक पहुंच सकती हैं.

लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट

दिल्ली के लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट भी फेरन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां आपको हाई क्वालिटी के फेरन मिल जाएंगे. इनकी क्वालिटी ऐसी होती है, जैसे मानों इन्हें सीधा कश्मीर से ही लाया गया हो. हालांकि, इनके प्राइज बाकी मार्केट की तुलना में ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन अगर आप क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं तो लाजपत नगर बेस्ट है.

Related Articles

Back to top button