एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

श्री अमरनाथ यात्रा : गांदरबल में 12,000 से अधिक सेवा प्रदाता पंजीकृत

जम्मू/श्रीनगर: आगामी 29 जून से आरंभ हो रही वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के सिलसिले में अधिकारियों ने गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग से इस वर्ष की पवित्र यात्रा के लिए अपनी सेवाएं देने के इच्छुक सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि गांदरबल में श्रम विभाग ने सोनमर्ग क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित कर घोड़े-खच्चर एवं पालकी वालों सहित अन्य सेवा प्रदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सेवा प्रदाताओं का परेशानी मुक्त पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। गांदरबल के जिला श्रम अधिकारी के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चर व पालकी सेवा प्रदान करने वालों के अलावा पिट्ठुओं समेत अब तक 12,000 सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत श्रम विभाग द्वारा सेवा प्रदाताओं को 2,000 से अधिक आर.एफ.आई.डी. कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। उनका कहना था कि पंजीकरण पुलिस विभाग से उचित सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही किया जाता है।

Related Articles

Back to top button