न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । हि.स. । उचाना थाना पुलिस Uchana Police ने इंस्टाग्राम Instagram पर जंगली गैंग उचाना किंग Jangli Gang Uchana King के नाम से आईडी बना असलहा Weapons के साथ फोटो अपलोड करने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को शस्त्र अधिनियम Arms Act के तहत मामला दर्ज किया है।
उचाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर जंगली गैंग उचाना किंग के नाम से एक आईडी Instagram ID बनाई गई है। जिस पर असलहा से लैस युवकों की फोटो अपलोड की गई हैं। इस आईडी में अलग-अलग असलहा के साथ फोटो अपलोड की गई थी। जिन युवकों की असलहा के साथ फोटो डाली गई थी, उनकी शिनाख्त नही हुई। फोटो से भय का माहौल पैदा हो रहा है। उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस Uchana Police ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम Arms Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।