हरियाणा

इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज, रिकॉर्ड में लाइसेंस भी नहीं मिला

पुलिस ने अपने स्तर पता किया तो हैप्पी अपराधी किस्म का लडक़ा है और उस पर पहले भी कई केस दर्ज हैं।

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । हि.स. । सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अगर आप दूसरे के हथियारों के साथ पोस्ट कर रहे हैं या फिर रील बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। हथियारों का यह शौक आपको महंगा भी पड़ सकता है। पुलिस इस मामले में तुरंत मामला दर्ज कर सकती है। ऐसा मामला हरियाणा के जीन्द में अभी हाल ही में सामने आया है। 

हरियाणा के जीन्द जिले के अलेवा क्षेत्र में एक युवक द्वारा हथियारों के साथ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली गई थी। पुलिस ने रिकार्ड चेक किया तो उसके नाम से हथियार का कोई भी लाइसेंस नहीं मिला, इस पर अलेवा थाना पुलिस ने हैप्पी उर्फ कांशी के खिलाफ आर्मस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अलेवा निवासी हैप्पी उर्फ कांशी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ पोस्ट डाली हुई हैं। कई अलग-अलग पोस्ट में हैप्पी अलग-अलग हथियारों के साथ नजर आ रहा है। इस पर पुलिस ने अलेवा और जीन्द में रिकार्ड चेक किया गया तो हैप्पी के नाम से कोई भी हथियार का लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने अपने स्तर पता किया तो हैप्पी अपराधी किस्म का लड़का है और उस पर पहले भी कई केस दर्ज हैं।

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने से आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। इससे आम नागरिक के मन में डर और दहशत का माहौल पैदा हो रहा है। पुलिस ने हैप्पी के खिलाफ आर्मस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हैप्पी के खिलाफ इससे पहले भी आर्मस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button