हरियाणा

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में रवि आज़ाद के खिलाफ मामला दर्ज

भिवानी। किसान नेता रवि आजाद पर अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और उसके साथियों द्वारा अपहरण का प्रयास किए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं। नाबालिग के पिता की शिकायत पर बहल थाना पुलिस ने पॉक्सो तथा एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार 15–20 दिन पहले नाबालिग लड़की गांव के बस स्टैंड पर बहल जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान रवि आजाद उसे बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठा ले गया। आरोप है कि गाड़ी में उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ व गलत हरकतें की गईं। विरोध करने पर आरोपी ने खुद को बड़ा नेता बताते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

आरोप यह भी है कि आठ दिसंबर की रात फिर वही इनोवा गाड़ी नाबालिग के घर पहुंची। गाड़ी में सवार तीन अज्ञात युवक लड़की से बोले कि रवि आजाद ने बुलाया है। यह कहकर वे उसे जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। नाबालिग के शोर मचाने पर युवक गाड़ी लेकर भाग गए। इसके बाद लड़की ने पूरी घटना अपने पिता को बताई जिसके आधार पर बहल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसान आंदोलन में सुर्खियों में आया था रवि आजाद, अब संगीन आरोपों से घिरा

किसान आंदोलन के दौरान रवि आजाद, राकेश टिकैत के साथ मिलकर सक्रिय रहा था और इसी वजह से वह सुर्खियों में आया। इसी दौर में उसने बड़े किसान नेता के रूप में पहचान बनाई। लेकिन अब उस पर गंभीर आरोप लगे हैं। कुछ समय पहले मनीषा मौत मामले में भी उसकी भूमिका उजागर हुई थी जिसके बाद किसान संगठन ने उसे निलंबित कर दिया था।

किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ पीड़िता के पिता की शिकायत पर पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किए जाने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Related Articles

Back to top button