शहर के नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग डॉक्टर के पास इलाज के लिए आया था, लेकिन इस दौरान कर्मचारियों के साथ बुजुर्ग की कहासुनी हो गई और बुजुर्ग के परिजनों ने कर्मचारी के साथ झगड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के नागरिक अस्पताल में एक बुजुर्ग ईएनटी के डॉक्टर के पास इलाज के लिए आया था। लेकिन डॉक्टर रूम के बाहर खड़े चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बुजुर्ग के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वहां पर बुजुर्ग के परिजन पहुंच गए और उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। सूचना के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शरू कर दी है ।
मामले में जांच की शुरूः थाना प्रभारी
मामले में जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है। मामले में जांच की जा रही है।