जींद सदर थाना क्षेत्र की युवती की अश्लील वीडियो बना यौन शोषण करने पर महिला थाना पुलिस ने गांव के सरपंच तथा उसकी पत्नी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न घाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सदर थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 में गांव के सरपंच सुरेंद्र ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी अश्लील वीडियो आरोपित ने बना ली। जिसके बाद आरोपित ने अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर यौन शोषण करना शुरू कर दिया। यौन शोषण के षडय़ंत्र में आरोपित की पत्नी भी शामिल रही जोकि गांव की पूर्व सरपंच रह चुकी हैं। जब भी वह विरोध करती तो आरोपितों द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी।
आरोपितों ने उसे बंधक बनाकर भी रखा। उसके यौन शोषण का सिलसिला जून 2023 तक रहा। आरोपितों की पहुंच तथा धमकी के चलते व भय के चलते चुप रही। आरोपित द्वारा उसके उसके साथ अश्लील हरकत की गई। उस पर अश्लील फब्तियां भी आरोपित कसता रहा। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सरपंच सुरेंद्र तथा उसकी पत्नी के खिलाफ यौन शोषण करने, अश्लील हरकत करने, मारपीट करने व बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।