उत्तर प्रदेश

कार बनी आग का गोला, ग्रेटर नोएडा में CNG सिलेंडर फटा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अजनारा गोल चक्कर के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में कार धुएं और आग की लपटों से घिर गई, लेकिन कार में सवार तीन लोगों की सूझबूझ और तत्परता के चलते उनकी जान बच गई.

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ अट्टा फतेहपुर गांव स्थित एक फार्म हाउस से लौट रहे थे. रात के समय जब उनकी कार अजनारा गोल चक्कर के पास पहुंची, तभी अचानक कार के बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया. हालात की गंभीरता को भांपते हुए तीनों ने बिना समय गंवाए सड़क किनारे कार रोक दी और तुरंत बाहर निकल आए. जैसे ही वे कार से बाहर निकले, आग तेजी से फैलने लगी और कुछ ही सेकेंड में पूरी कार आग की चपेट में आ गई.

सीएनजी सिलेंडर तेज धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के कुछ ही देर बाद कार में लगा सीएनजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे राहगीर और आसपास के लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और कार सवार तीनों युवक सुरक्षित हैं.

फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची

दनकौर पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले एक सप्ताह में ही 4 से 5 वाहनों में आग लगने के मामले दर्ज किए गए हैं. पहले जहां गर्मियों में ऐसी घटनाएं आम थीं, वहीं अब सर्दियों में भी वाहन आगजनी के मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है.

Related Articles

Back to top button