हरियाणा
गली में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग को कार चालक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के एक गांव में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति को बीती देर रात एक कार ने कुचल दिया। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर भागने लगा तभी कार असंतुलित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। ड्राइवर हादसे के बाद कार छोड़ मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डाबौदा कलां में बीती रात को महेंद्र घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। तभी कार चालक ने उसको कुचल दिया। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।