रोड पर खड़े डंपर से टकराई कार, 2 भाईयों की मौत
गुरुग्राम : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। अब फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर खड़े डंपर से कार टकरा गई, जिसमें कार सवार दो भाईयों की मौत हो गई। जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद चालक डंपर को लेकर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी राहुल, उसका भाई कुलदीप व उनके दोस्त फरीदाबाद के एसी नगर निवासी सतेंद्र व रजत कार से गुरुग्राम आए थे। वापसी के दौरान रात को गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले ग्वाल पहाड़ी के पास उनकी कार खड़े कूड़े से भरे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में राहुल और उसके भाई कुलदीप की मौत हो गई। जबकि सतेंद्र व रजत घायल हो गए।