दिल्ली

End Of Life वाहनों पर CAQM की फौरी राहत को AAP ने माना नाकाफी, सरकार से की अध्यादेश लाने की मांग

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रेखा सरकारलगातार दिल्ली वालों से झूठ बोल रही हैं. इन्हें एक झूठ छुपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ रहे हैं. AAP नेता ने कहा कि 1 मार्च को मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि था कि 31 मार्च से पुरानी गाड़ियों को फ्यूल नहीं देंगे. तैयारी नहीं थी तो तारीख 30 जून कर दी. उसके बाद लोगों ने उन्हें खूब कोसा, हमने प्रेस कांफ्रेंस की. फिर उन्होंने कहा कि यह CAQM का आदेश है, जबकि CAQM के आदेश से पहले ही मंत्री सिरसा घोषणा कर चुके थे.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सिरसा ने CAQM को चिट्ठी में लिखा कि आपके फैसले से सहमत हैं, आपके कदम अच्छे हैं, हमारी सरकार आपके साथ है. लेकिन कैमरे में कुछ समस्या है और पड़ोसी शहरों में अभी लागू नहीं हो रहा इसलिए कुछ देरी से लागू किया जाए. नेता ने कहा कि दिल्ली वालों को सिरसा अलग कहानी सुना रहे थे.

‘अपने साथ 5 और शहरों को डुबो दिया’

AAP नेता ने कहा कि CAQM ने कल चिट्ठी के जवाब में आदेश जारी किया कि अब 1 नवंबर से गाड़ियों को फ्यूल देने पर प्रतिबंध लगाएंगे. अब इन्होंने अपने साथ 5 और शहरों को भी डुबो दिया. पहले केवल 62 लाख गाड़ियां प्रभावित होतीं अब 2 करोड़ गाड़ियां प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा कि मीडिया वाली बयानबाजी आधिकारिक स्टैंड नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में अब ये स्टैंड बदल नहीं सकते. CAQM में ये अपना स्टैंड बदल नहीं सकते.

‘2 करोड़ परिवार मुसीबत में आ गए हैं’

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सीधा सीधा कार निर्माताओं के साथ मिलीभगत है. यह फैसला इसलिए हुआ क्योंकि 2 करोड़ परिवारों पर तलवार लटका दी कि नई गाड़ी खरीदो, पुरानी गाड़ी को 1 नवंबर से पेट्रोल नहीं मिलेगा. कार निर्माताओं को अरबों रुपए का फायदा कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब एक ही रास्ता है कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला पलटे. नेता ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 11 साल से नेहरू जी को गाली दे रही है और रेखा गुप्ता 5 साल अरविंद केजरीवाल को गाली देकर समय गुजार देंगी.

‘दिल्ली में ही प्रधानमंत्री का महल बन रहा है’

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के घर को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के ट्वीट पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने एक वीडियो में देखा था कि एक महलनुमा घर के सामने धामी जी बैठे थे. लेकिन इतनी दूर क्यों जाएं, दिल्ली में ही प्रधानमंत्री का महल बन रहा है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजकअरविंद केजरीवाल के नोबल पुरस्कार वाले बयान को लेकर वीरेंद्र सचदेवा की टिप्पणी पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब वीरेंद्र सचदेवा सरकार चलाएं. अब उन्हें काम करके दिखाना पड़ेगा. अब वे काम पर बात करें, दिल्ली वाले काम पर वोट करेंगे.

Related Articles

Back to top button