पञ्चांग एवं राशिफल, शनिवार दिनांक 04 मई 2024
इतिहास की 04 मई 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की 04 मई 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 04 मई 2024*
*शनिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* वैशाख
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* एकादशी – 20:41 तक
*🗒पश्चात्-* द्वादशी
*🌠नक्षत्र-* पूर्वभाद्रपद – 22:08 तक
*🌠पश्चात्-* उत्तरभाद्रपद
*💫करण-* बव. – 10:05 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* एन्द्र – 11:02 तक
*✨पश्चात्-* वैधृति
*🌅सूर्योदय-* 05:37
*🌄सूर्यास्त-* 18:58
*🌙चन्द्रोदय-* 27:33
*🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ – 16:39 तक
*🌛पश्चात्-* मीन
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:51 से 12:44
*🤖राहुकाल-* 08:57 से 10:37
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शनिवार को 👉 वैशाख बदी एकादशी 20:41 तक पश्चात् द्वादशी शुरू , वरुथिनी एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , पंचक जारी , त्रिपुष्करयोग 20:39 से 22:08 तक , रेडसमाधि महोत्सव – अले (जुन्नर) , श्री कालभैरव यात्रा – सोनारी-परांडा (उस्मानाबाद) , श्री वल्लभाचार्य जयन्ती (वैशाख कृष्ण एकादशी ) , श्री के. सी . रेड्डी जयन्ती , अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighters’ Day) , कोयला खदान दिवस (Coal Miners Day) व Star Wars Day._*
*_🔅कल रविवार को 👉 वैशाख बदी द्वादशी 17:44 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , प्रदोष व्रत।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*अध्वा जरा देहवतां*
*पर्वतानां जलं जरा ।*
*असम्भोगो जरा स्त्रीणां*
*वाक्शल्यं मनसो जरा।।*
★महाभारतम् उद्योगपर्व ३९-७७
*अर्थात्👉*
_अधिक राह चलना देहधारियों के लिए दुःखरूप बुढ़ापा है, बराबर पानी गिरना पर्वतों का बुढ़ापा है, सम्भोग से वंचित रहने का दुःख स्त्रियों के लिए बुढ़ापा है और वचन-रूपी बाणों का आघात मन के लिए बुढ़ापा है।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*04 मई 2024 , शनिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1493 – पोप एलेक्जेंडर षष्ठम ने अमेरिका महाद्वीप को पुर्तगाल और स्पेन के बीच बांटा।
1540 – वेनिस और तुर्की ने कुस्तुनतुनिया के समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1715 – पेरिस में खुलने और बन्द होने वाली पहली छतरी बनाई गई।
1776 – रोड आइलैंड ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की।
1780 – अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना हुई।
1818 – नीदरलैंड और ब्रिटेन ने गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया।
1836 – न्यूयॉर्क सिटी में एक आयरिश कैथोलिक भ्रातृपवादी संगठन, प्राचीन ऑर्डर ऑफ़ हिबरियन, की स्थापना की गई।
1846 – अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया।
1854 – भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ।
1878 – ओपेरा थियेटर में टॉमस एल्वा एडीसन ने अपने आविष्कार फ़ोनोग्राफ़ का सार्वजनिक प्रदर्शन किया था।
1896 – लंदन में डेली मेल समाचारपत्र का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ।
1897 – फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत हुई।
1924 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में आँठवे ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।
1927 – अमरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना की गई थी, जिसने ‘ऑस्कर’ पुरस्कार देने शुरू किए।
1931 – अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने।
1945 – जर्मनी की नेश्नल सोशियालिस्ट पार्टी के भंग हो जाने की औपचारिक घोषणा की गयी। यह नाज़ी दल के नाम से प्रसिद्ध थी।
1945 – जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया।
1959 – पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ।
1975 – ‘द किड’ और ‘ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई।
1979 – श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
1980 – कोल माइंस डे की घोषणा हुई।
1980 – जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने।
1983 – चीन ने परमाणु परीक्षण किया।
1987 – अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से सूचीबद्ध हुआ।
1989 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ।
1994 – काहिरा में इस्रायल एवं फ़िलिस्तीनी नेताओं द्वारा फ़िलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर।
1999 – भूमिगत बारूदी सुरंगों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मापूतो (मोजाम्बिक) में शुरू।
2003 – मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।
2007 – बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न।
2008 – सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी ‘सेल’ ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया।
2008 – म्यांमार की राजधानी रंगून व आसपास के क्षेत्रों में आये भीषण चक्रवाती तूफ़ान नरगिस ने भारी तबाही मचायी।
2008 – लोकप्रिय पोर्टल ‘याहू’ को ख़रीदने के लिए प्रयत्नशील माइक्रोसोफ़्ट कारपोरेशन ने अपना प्रस्ताव वापस लिया।
2013 – अफगानिस्तान के कंधार में एक बम्ब ब्लास्ट में 5 अमेरिकी सैनिकों मारे गए।
2014 – जुआन कार्लोस वरेला पनामा के राष्ट्रपति चुने गए।
2015 – स्टुअर्ट बिंघम ने 2015 का विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीता।
2019 – थाईलैण्ड में महा वजीरालोंगकोर्न नये राजा बने।
2019 – नेपाली किशोरी बंदना ने 126 घंटे लगातार नृत्य करके बनाया विश्व रिकार्ड, नृत्य का गिनीज विश्व रिकार्ड किया अपने नाम पर दर्ज।
2019 – यूएई के अबू धाबी में एक भारतीय शख्स ने लॉटरी में 28 करोड़ रुपये जीते।
2019 – ट्रंप से दूसरी मुलाकात के दो महीने बाद किम ने फिर किया मिसाइल परीक्षण।
2019 – पाकिस्तान , प्रदूषित सिरिंज लगाने से 65 बच्चे समेत 90 लोग एचआईवी पॉजिटिव।
2020 – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 महामारी पर वर्चुअल वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ किया।
2021 – आयरलैंड से चिकित्सा सहायता सामग्री की दूसरी खेप भारत पहुंची।
2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में आइसलैंड की प्रधानमंत्री कार्टिन जेकब्सडॉटिर संग दिवपक्षीय बैठक की और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन , फिनलैंड की प्रधानमंत्री महामहिम सुश्री सना मारिन, डेनमार्क की प्रधानमंत्री सुश्री मेटे फ्रेडरिकसेन व नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गहर स्टोर से भी मुलाकात की।
2022 – भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।
2023 – पाकिस्तान: अफगान सीमा से सटे स्कूल में भीषण गोलीबारी से 7 शिक्षकों की निर्मम हत्या हुई।
2023 – शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में शुरू हुई, भारत ने चीन, रूस और उज्बेकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
2023 – पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को जाति आधारित सर्वेक्षण तत्काल बंद करने का निर्देश दिया।
2023 – भारत-इजराइल मित्रता – भारत (सीएसआईआर) व इजराइल (डीडीआरएंडडी) के बीच औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
2023 – डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।
2023 – चीन , सिचुआन , ज़ुयॉन्ग से 22 किमी (14 मील) पश्चिम दक्षिणपश्चिम में 4.8 की तीव्रता वाले भूकंप से कम से कम 748 घर क्षतिग्रस्त हो गये।
*4 मई को जन्मे व्यक्ति👉*
1767 – त्यागराज भक्तिमार्गी कवि एवं कर्णाटक संगीत के महान संगीतज्ञ थे।
1900 – नित्यानंद कानूनगो ओडिशा राज्य के भारत के प्रमुख राजनेताओं में से एक थे।
1902 – के. सी. रेड्डी – कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।
1905 – अन्ना चांडी – भारत की पहली महिला न्यायाधीश थीं।
1922 – “शार्क लेडी” के नाम से जानी जाने वाली अमेरिकी समुद्री जीवविज्ञानी यूजीनी क्लार्क का जन्म हुआ।
1935 – दलीप कौर टिवाणा सरस्वती सम्मान से सम्मानित साहित्यकार।
1960 – गौतम पॉल भट्टाचार्जी – एक ब्रिटिश फिल्म और टेलीविजन की भारतीय जातीयता के अभिनेता थे।
1983 – तृषा कृष्णन- खाली तृषा नाम से जानी जाती हैं, भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं।
*4 मई को हुए निधन👉*
1799 – मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की श्रीरंगपट्टनम की लड़ाई में मृत्यु हुई।
1932 – बिहार के पहले शहीद – रामदेनी सिंह।
1957 – हेमचंद्र रायचौधरी, भारतीय इतिहासकार ।
1980 – यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो का निधन।
2008 – पंडित किशन महाराज, विख्यात तबला वादक।
2014 – ऐलेना सर्गीवना बाल्टाचा – यूक्रेन मूल की ब्रितानी पैसेवर टैनिस खिलाड़ी।
2021 – इंदौर के प्रसिद्ध साहित्यकार, चित्रकार , टेलीफिल्म निर्माता और पत्रकार प्रभु जोशी का निधन हुआ।
2021 – भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी (56) का कोविड-19 से निधन हुआ।
2021 – वी. कल्याणम – एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे और महात्मा गांधी के निजी सचिव रहे।
2021 – अभिलाषा पाटिल एक भारतीय अभिनेत्री थीं जिन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया।
2022 – डच रोड साइकिल रेसर हार्म ओटेनब्रोस (78) का निधन हुआ।
2023 – चेक पेशेवर आइस हॉकी फॉरवर्ड पेट्र क्लिमा (58) का निधन हुआ।
*4 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 रेडसमाधि महोत्सव – अले (जुन्नर)।
🔅 श्री कालभैरव यात्रा – सोनारी-परांडा (उस्मानाबाद)।
🔅 श्री वल्लभाचार्य जयन्ती (वैशाख कृष्ण एकादशी )।
🔅 श्री के. सी . रेड्डी जयन्ती।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighters’ Day)।
🔅 कोयला खदान दिवस (Coal Miners Day)।
🔅 Star Wars Day.
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।