मनोरंजन

सोकर उठ गए क्या? आधी रात में अमिताभ बच्चन की जागी देशभक्ति, तो यूजर्स ने फिर कर दिया ट्रोल

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर अपने एक्स अकाउंट पर अपने विचार सभी के साथ शेयर करते रहते हैं. हालांकि बीते कुछ महीनों में देखा गया है कि बिग बी आधी रात को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हालांकि अपने पोस्ट के लिए अमिताभ बच्चन पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. इसी बीच एक बार फिर महानायक ने देर रात ट्वीट किया और यूजर्स ने उन्हें फिर से ट्रोल कर दिया.

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर रात 2 बजकर 42 मिनट पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, वो समा चला गया, जब देश दब के बोलता था ! अब देश का दबदबा, दूसरों को दाब देता है. बिग बी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

आप सोकर उठ गए क्या?

कुछ यूजर्स ने अमिताभ को महंगाई पर कुछ लिखने को कहा, तो कुछ लोगों का कहना था कि वो जो कहना चाहते हैं उसे साफ-साफ कहें. यानी उनकी बातें कम ही लोग समझ पा रहे थे. एक यूजर ने लिखा, श्री अमिताभ बच्चन जी कभी पेट्रोल डीजल के मुद्दों पर पर भी लिख दिया करो, अब महंगाई नज़र नहीं आती क्या? एक यूजर ने सवाल पूछा कि आप सोकर उठ गए क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा, हां पहले पेट्रोल ,डीजल के दाम बढ़ने पर सदी के महानायक भी बोलते थे 2014 के बाद पता नहीं कहां चले गए.

अमिताभ बच्चन की ट्रोलिंग

हालांकि कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन की बातों पर अपनी सहमति भी जताई. दिग्गज एक्टर 82 साल की उम्र में भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपने अधूरे और अजबी-अजबी ट्वीट के चलते बिग बी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अमिताभ के काम की बात करें, तो उनके पास कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लगी है. वहीं जल्द ही वो अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ लौटने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button