हरियाणा

रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान के तहत शिविर का आयोजन

झज्जर,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन तथा सचिव एवं सीजेएम विशाल के सक्षम पर्यवेक्षण में रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान के तहत एक श्रृंखला के रूप में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस अभियान का उद्देश्य लोगों में विधिक जागरूकता फैलाना और सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा। जिसकी थीम कानून को जानो जीवन बचाव रखी गई। इस अभियान के तहत जिसमें पैनल पैरा लीगल वालंटियर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए और आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप झज्जर में इंस्पेक्टर सतीश ने लोगों को संबोधित करते हुए सडक़ सुरक्षा एवं विधिक जागरूकता की महता पर बल दिया । उन्होंने गुड सेमरिटन कानून मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी । उन्होंने यह भी समझाया कि ट्रैफिक नियमों एवं संकेतों का पालन क्यों आवश्यक है और सावधानी हटी ,दुर्घटना घटी जैसी प्रसिद्ध कहावत के माध्यम से बताया। एक क्षण की सावधानी कैसे जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है इन शिविर में पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत,शिव धन ने ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button