एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

‘सरपंचनी को बुला दो थोड़ी फिलिंग आ जाएगी’, बयान देकर घिरे पूंडरी विधायक

हरियाणा में बीजेपी विधायक के महिला सरपंच पर दिए बयान को लेकर विवाद हो गया है। कैथल की पुंडरी सीट से विधायक सतपाल जांबा ने चुनाव में जीत के बाद धन्यवादी दौरे के दौरान यह बयान गांव फरल में दिया था। जिसमें विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा- आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है।

इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने जबाव दिया कि वह तो घर पर है। इसके बाद विधायक जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है। विधायक के इस बयान का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी विधायक को ट्रोल किया जा रहा है कि महिला सरपंच के लिए उनकी यह बातें आपत्तिजनक हैं।

बता दें कि सतपाल जांबा ने इसी साल के विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा, जिसमें वह करीब 2200 वोटों से जीते। उनके भाई गांव के मौजूदा सरपंच हैं। वह जांबा विधानसभा हलके में सफाई अभियान को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने चुनाव से पहले तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में भाजपा जॉइन कर ली थी।

Related Articles

Back to top button