हरियाणा

अग्रवंश परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रभुजनों के साथ सहभोज कर मनाया आशीष बंसल का जन्मदिन

समाज में खुशहाली और एकता का संदेश देते है सामूहिक सहभोज कार्यक्रम : सुशील बुवानीवाला

भिवानी, 27 अक्तूबर: सेवा, संस्कार और सद्भावना के प्रतीक श्रीअग्रवंश परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) भिवानी द्वारा स्थानीय दादरी गेट पर श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में स्थित अपना घर आश्रम में एक विशेष सामाजिक व मानवीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य आशीष बंसल का जन्मदिन प्रभुजनों के सानिध्य में अत्यंत हर्ष और भावनाओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रेम, श्रद्धा और अपनत्व के भाव से आश्रम में रहने वाले प्रभुजनों को भोजन करवाया तथा उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर ने जहां उपस्थित जनों को आनंद और आत्मिक शांति का अनुभव कराया, वहीं यह आयोजन मानवता, सेवा और स्नेह की मिसाल बन गया। इस मौके पर आशीष बंसल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में प्रेम, अपनत्व और सद्भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनों से दूर है या असहाय हैं, उन्हें ऐसे आयोजनों से स्नेह और परिवार जैसा अपनापन मिलता है। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और बच्चों के मन में सेवा भावना का संचार होता है। इस मौके पर समाजसेवी सुशील बुवानीवाला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से परिवारों और समाज में खुशहाली और एकता का संदेश फैलता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है और इस भावना को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने भाई आशीष बंसल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तथा उनके स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की मंगलकामनाएं कीं। कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक नरेश गोयल, समाजसेवी सुशील बुवानीवाला, सुभाष खरकिया, सीमा बंसल, सुरेश पनवाड़ी, विशाल गोयल, अमित गोयल, महेंद्र डालमिया, यज्ञेश बंसल, नंदिनी बंसल सहित अनेक गणमान्य सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button