हरियाणा

मेहनत करने वालों की सफलता सुनिश्चित: कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी

भिवानी, (ब्यूरो): प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है। शिक्षा के बल पर ही हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। शिक्षा से ही देश व समाज की तरक्की होती है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी रविवार को स्थानीय वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भारत उभरती हुई ताकत है। आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी ताकत होगा। भारत के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि उनका प्रयास है कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं ताकि वे देश व विदेश में भारत का नाम रोशन कर सकें। वैश्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर प्रधान शिव रत्न गुप्ता, पवन बुवानीवाला, विजय अग्रवाल, सुंदर लाल गोटे वाला, मीनु अग्रवाल, प्राचार्या कमला गुरेजा, राम प्रताप शर्मा, ठाकुर अमर सिंह, एडवोकेट हरि सिंह सांगवान, कृष्ण लेघा, प्रदीप गोला गढ़, जयसिंह वाल्मीकि, दिलबाग नीमड़ी, विजय खोरड़ा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button