पंजाब
पर का शर्मनाक काम, खूब वायरल हो रहा
पंजाब पुलिस अक्सर ही अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है।
पंजाब डेस्कः पंजाब पुलिस अक्सर ही अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसा ही एक और मामला लुधियाना का सामने आया है, जहां पंजाब पुलिस का कर्मचारी सावर्जनिक जगह पर बीड़ी पीता नजर आया।
हुआ यूं कि उक्त कर्मचारी किसी काम से लुधियाना के डी.सी. दफ्तर में आया हुआ था। यहां वह पार्किंग में बीड़ी पी रहा था, जिसका धुंआ लोगों तक पहुंच रहा था, जोकि सेहत के लिए हानिकारक है। इसी बीच वहां मौजूद एक पत्रकार ने इस बात पर रोष जताते हुए उक्त कर्मचारी से ऐसा करने का कारण पूछा तो वह उल्टा पत्रकार पर ही भड़क गया। मौके पर मौजूद पत्रकार ने उक्त थानेदार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।