अन्तर्राष्ट्रीय

विदेश में करना है कारोबार और निवेश तो यहां जा सकते हैं भारतीय, वीजा में मिल रही छूट

यूएई में अगर आप भी बिजनेस या फिर निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो वहां की सरकार ने बड़ी छूट और एक नए वीजा का ऐलान किया है. यूएई ने दुनियाभर के इनवेस्टर्स और इंटरप्रेन्योर को इनवाइट किया है. इसके लिए वहां बिजनेस अपॉर्चुनिटी वीजा एनाउंस किया है, जिसमें कई तरह के बेनिफिट हैं.

यूएई अपने देश में बिजनेस को बढ़ाने और इनवेस्टर्स को लाने की तैयारी कर रहा है. इसी के तहत उसने दुनिया भर के लोगों को निवेश और कारोबार करने के लिए इनवाइट किया है.

क्या है यूएई का बिजनेस अपॉर्चुनिटी वीजा?

यूएई की तरफ से अनाउंस किया गया बिजनेस अपॉर्चुनिटी वीजा एक तरह से बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ही किया गया है. इस वीजा में यूएई जाने के लिए बिना किसी परेशानी के परमिशन दी जाती है. जो कि 60, 90 या 120 दिनों तक वैलिड रहता है.

बि

जनेस अपॉर्चुनिटी वीजा के तहत आपको यूएई यहां बिजनेस अपोचुनिटी तलाशने में मदद दी जाएगी. इसके अलावा किसी तरीके का कोई भी नया टैक्स नहीं लिया जाएगा.

क्या है वीजा एप्लाई करने की शर्ते?

यूएई ने जिस वीजा को अनाउंस किया है उसको लेने के लिए आपको 4 शर्तों को पूरा करना होगा. सबसे पहले अगर आप इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको योग्य पेशेवर होना चाहिए ताकि आप प्लान कर सकें कि आपको यहां आकर करना क्या है? इसके अलावा, आवेदक के पास छह महीने से ज़्यादा के लिए वैध पासपोर्ट होना चाहिए, यूएई के भीतर स्वास्थ्य बीमा कवरेज होना चाहिए और देश से आगे की यात्रा या प्रस्थान के लिए कन्फ़र्म टिकट होना चाहिए.

संघीय प्राधिकरण के महानिदेशक मेजर जनरल सुहैल सईद अल खली ने कहा कि हम इस बात पर जोर दे रहें कि यहां हर किसी के लिए बिजनेस करना आसान हो, यही कारण है कि हमने इस तरीके का सिस्टम तैयार किया है. ताकि किसी को भी कोई समस्या का सामना न करना पड़े.

Related Articles

Back to top button