एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Charkhi Dadri की मंडियों में बाजरे की बंपर आवक, आढ़तियों ने सरकार से उठाई ये मांग

चरखी दादरी : दादरी जिला की तीन मंडियों में बाजरा की बंपर आवक हो रही है। अब तक जहां 70 हजार क्विंटल बाजरा की आवक मंडियों में हो चुकी है, वहीं करीब 5 हजार क्विंटल बाजरा का उठान किया जा चुका है। हैफेड व खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा हो रही खरीद के चलते अधिकारियों ने जहां पुख्ता प्रबंधों के बीच बाजरा की खरीद करने की बात कही, वहीं 48 घंटे में किसानों के खातों में पेमेंट भेजने का भी दावा किया है। उधर आढ़तियों ने सरकार से सरसों की बकाया मेपेंट की भी मांग उठाई है।

बता दें कि हैफेड व खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा दादरी, बाढड़ा व झोझू कलां में बाजरा की खरीद शुरू की है। खरीद एजेंसियों ने अब तक करीब 70 हजार क्विंटल की खरीद कर 5 हजार क्विंटल का उठान कराया है। खरीद अधिकारियों द्वारा किसानों को गेट पास जारी कर बाजरे की आवक दर्ज करवाई जा रही है। वहीं सभी खरीद केंद्रों में जल्द ही खरीद करवा कर जल्द उठान कराने का भरोसा दिया है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने खरीफ सीजन की बाजरा फसल का खरीद शेड्यूल एक अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया था। लेकिन मंडियों में जगह की परेशानी के चलते खरीद देरी से शुरू हो पाई। हैफेड मैनेजर अशोक कुमार ने कि खरीद अधिकारियों ने 70 क्विंटल की खरीद कर 5 हजार क्विंटल बाजरे का उठान करवा दिया है। वहीं मंडी आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव विनोद गर्ग ने कहा कि इस बार बाजरा उत्पादक क्षेत्र में बंपर उत्पादन की उम्मीद है। मंडियों में खरीद को लेकर आढ़ती संतुष्ट हैं, मगर सरकार द्वारा सरसों की बकाया पेमेंट नहीं की गई है। उन्होंने सरकार से जल्द बकाया पेमेंट की मांग उठाई है।

Related Articles

Back to top button