हरियाणा

करोड़ों का बजट, फिर भी बदहाल हालात: जर्जर भवन में ठिठुरातीं बेटियाँ

चांग। गांव चांग के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 410 छात्राएं सर्द हवाओं में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। यह स्थिति तब है जब करीब दो वर्ष पहले दानवीर लॉर्ड स्वराज पाल की ओर से विद्यालय भवन निर्माण के लिए सवा तीन करोड़ रुपये शिक्षा विभाग को जारी किए जा चुके हैं। लेकिन भवन निर्माण की दिशा में आज तक कोई प्रगति नहीं हुई और विभागीय फाइलें पिछले दो वर्षों से कागजों में ही अटकी पड़ी हैं।

जर्जर हो चुके भवन को कंडम घोषित किया जा चुका है जिसके चलते कक्षाएं बाहर लग रही हैं और छात्राएं ठिठुरन में पढ़ाई कर रही हैं। करीब 52 वर्ष पहले बने इस स्कूल भवन की हालत अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। प्राइमरी से बारहवीं तक की 410 छात्राएं असुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। कष्ट निवारण समिति की बैठक में होशियार सिंह सभ्रवाल, सज्जन तंवर, गोबिंद राम, बल्ली रंगा, डॉ. रविन्द्र खट्टर और प्रहलाद बंसल ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के समक्ष नए भवन निर्माण की मांग उठाई थी। मंत्री ने आश्वासन तो दिया पर दो साल बाद भी विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्राम पंचायत ने बार-बार उठाया था मुद्दा

अप्रैल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव चांग में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। यहां ग्राम सरपंच सुदेश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्कूल भवन की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया। जनसंवाद में लॉर्ड स्वराज पाल का प्रतिनिधि मंडल मौजूद था। सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप रंगा ने भवन की स्थिति से अवगत कराया तो प्रतिनिधि मंडल ने स्वीकार किया कि पुराना भवन भी लॉर्ड स्वराज पाल ने ही बनवाया था और अब दोबारा निर्माण के लिए सवा तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद राशि शिक्षा विभाग को भेज भी दी गई लेकिन स्कूल में नए भवन की दिशा में अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया।

विद्यालय भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति

वर्ष 2023 में लॉर्ड स्वराज पाल ने स्कूल भवन निर्माण के लिए करीब सवा तीन करोड़ रुपये की राशि जारी की थी लेकिन भवन जर्जर घोषित होने के बावजूद कक्षाएं अब भी खुले में लग रही हैं। इससे 410 छात्राएं प्रभावित हो रही हैं और सर्द मौसम में पढ़ाई बेहद कठिन हो गई है। निर्माण कार्य शुरू होने के बारे में पंचायत को शिक्षा विभाग की ओर से आज तक कोई जानकारी नहीं दी गई है जबकि ग्रामीण और पंचायत इस मुद्दे को कई बार अधिकारियों के सामने उठा चुके हैं।

लॉर्ड स्वराज पाल की ओर से शिक्षा निदेशालय को करीब सवा तीन करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। स्कूल भवन निर्माण को लेकर पंचायत को विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। – सुदेश देवी, सरपंच, गांव चांग

चांग कन्या विद्यालय के नए भवन के लिए सवा तीन करोड़ का बजट वर्ष 2023 में मंजूर हुआ था। यह राशि लॉर्ड स्वराज पाल की ओर से भेजी गई है। डीएससी के पास दो वर्ष से पैसे उपलब्ध हैं। मुख्यालय के आदेश मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। -दत्तात्रेय, एसडीई, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, भिवानी

कंडम भवन के कारण स्कूल दो शिफ्टों में चल रहा है। ठंड में बेटियों को बाहर बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। हमारी उच्च अधिकारियों से मांग है कि जल्द से जल्द नए भवन का निर्माण करवाया जाए।

Related Articles

Back to top button