कौम के साथ गद्दारी की… जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल, बीजेपी बोली- AAP ने हिंदुओं को गाली दी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन यानी बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की गई और जमकर हंगामा हुआ. इस बीच बीजेपी विधायकों और आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. साथ ही साथ मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने के आरोप लगाए हैं. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
‘महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश’
वहीं, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हमने दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने और युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने पर चर्चा की मांग के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, लेकिन सरकार इन महत्वपूर्ण मामलों से बच रही है. लगातार तीसरे दिन विधानसभा में अराजकता देखी गई. जनता ने अब नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा देख लिया है.’