हिमाचल प्रदेश

कौम के साथ गद्दारी की… जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल, बीजेपी बोली- AAP ने हिंदुओं को गाली दी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन यानी बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की गई और जमकर हंगामा हुआ. इस बीच बीजेपी विधायकों और आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. साथ ही साथ मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने के आरोप लगाए हैं. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

विधानसभा के अंदर आप विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी के नेता वहीद पारा से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी की है. सदन में हंगामे के बाद बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने आप विधायक मेहराज मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हिंदू तिलक लगाने का पाप करता है. हम उन्हें जवाब देंगे.’
दरअसल, विधानसभा में उस समय हंगामा शुरू हुआ जब अध्यक्ष अब्दुल रहीम लाथर की ओर से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके गठबंधन सहयोगियों द्वारा वक्फ अधिनियम पर पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव को एक बार फिर अस्वीकार कर दिया गया. एनसी के सदस्य चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में आ गए. जल्द ही विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में विपक्षी बीजेपी के विधायक भी उनके साथ आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. कुछ विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया भी किया.

‘महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश’

वहीं, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हमने दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने और युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने पर चर्चा की मांग के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, लेकिन सरकार इन महत्वपूर्ण मामलों से बच रही है. लगातार तीसरे दिन विधानसभा में अराजकता देखी गई. जनता ने अब नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा देख लिया है.’

Related Articles

Back to top button