Life Style

दिवाली के लिए बजट फ्रेंडली और यूनिक गिफ्ट आइडिया, रिश्तेदारों के चेहरे पर आएगी खुशी

दिवाली में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, देशभर में इस अवसर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. रोशनी और खुशियों के इस त्यौहार को सभी लोग अपनों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. दिवाली से पहले लोग अपने दोस्तों, पड़ोसी और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं. इससे रिश्ते को और भी मजबूत बनाने में मदद मिलती है. इसकी तैयारियां ज्यादातर लोगों ने शुरु कर दी होगी. ऐसे में सभी बड़ी टेंशन ये रहती है कि आखिर गिफ्ट में ऐसा क्या लें, जो सामने वाले को पसंद भी आ जाए और हमारे बजट में भी रहे.

अगर आपका बजट सीमित है, तो भी आप गिफ्ट में कुछ ऐसी चीजें ले सकते हैं. जिसे देखते ही सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और वह उस चीज को रोजाना यूज कर सकेंगे. जब भी वह उस गिफ्ट का उपयोग करेंगे, तो उन्हें आपका ध्यान जरूर आएगा. आइए जानते हैं दिवाली पर गिफ्ट कौन-सी बजट फ्रेंडली चीजें दे सकते हैं.

हैंडमेड गिफ्ट्स

फेस्टिवल में लोग एक दूसरे को मिठाइयां और कुछ मीठा जरूर देते हैं. लेकिन इस दौरान इन सभी चीजों में काफी मिलावट भी आती है. ऐसे में आप अपने खास को कुछ क्रिएटिव गिफ्ट कर सकते हैं, तो आप अपने हाथों से उनके लिए मिठाई या फिर चॉकलेट बना सकते हैं. जिसे बनाने की वीडियो आपको ऑनलाइन मिल जाएगी.

आप नारियल बर्फी, बेसन के लड्डू, नमकीन मठरी या चकली बना सकते हैं. इन्हें सुंदर डिब्बों में पैक करके आप एक पर्सनल टच दे सकते हैं. इसके अलावा खुशबू वाली डाई कैंडल या डेकोरेट किए हुए दीये दे सकते हैं. ये कम खर्च में बन जाएंगे और इन पर आपका स्नेह साफ दिखेगा.

पूजा का सामान

दिवाली की शाम सभी लोग अपने घर में पूजा करते हैं. ऐसे में आप उन्हें एक छोटी से डेकोरेट आरती थाली गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें कपूर, अगरबत्ती, छोटी घंटी, कुमकुम और चावल हो. इसकी सही से पैकिंग करें, इससे यह बहुत ही सुंदर लगेगी. इसके अलावा आप भगवान की मूर्ति या फिर फोटो सामने वाले को गिफ्ट कर सकते हैं.

प्लांट गिफ्ट्स

आज के समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. ऐसे में आप एक छोटा सा इंडोर प्लांट जैसे कि मनी प्लांट, तुलसी, एलोवेरा, बैंबू प्लांट जैसे पौधे गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे वह अपने घर के किसी कोने में या फिर ऑफिस के टेबल पर रख सकते हैं. आजकल बहुत सुंदर गमले मिल जाते हैं, जोटेबल पर रखे बहुत सुंदर लगते हैं.

पर्सनलाइज्ड चीजें

आप चाहें तो दोस्तों को पर्सनलाइज्ड मग, किचन का सामान, फोटो फ्रेम या छोटा सा कैलेंडर भी गिफ्ट में दे सकते हैं, जिसमें उनकी तस्वीरें हों. ये गिफ्ट उन्हें बहुत ही पसंद आएगा. इसके अलावा मग और तकिए पर मोटिवेशनल कोट्स लिखवा कर गिफ्ट किया जा सकता है.

ऑफर्स और सेल

इसके अलावा फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और पास की शॉप में कई ऑफर्स और डिस्काउंट चल रहे होते हैं, तो ऐसे में आप उसका ध्यान रखें. इस दौरान आप सेल में अपनों के लिए बेहतरीन गिफ्ट थोड़े कम पैसों में खरीद सकते हैं.

Related Articles

Back to top button