उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

BSF-VSF का घनचक्कर, लोगों से ठगता था मोटी रकम; गाजियाबाद के इस ठग की करतूत से पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीएसएफ के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लोगों से फाउंडेशन के नाम पर मोटी रकम वसूलता था. आरोपी गाजियाबाद कें इंदिरापुरम में वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन (VSF) के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

इंदिरापुरम इलाके में वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन के नाम से चल रहे एक फर्जी संगठन का पुलिस ने भंडाफोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस फाउंडेशन को चलाने वाला शख्स खुद को बीएसएफ से जुड़ा हुआ बताता था. वह लोगों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए मोटी रकम वसूल रहा था. इस फर्जी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादराम आर्य को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से फर्जी दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं.

पुलिस को हुई ऐसे जानकारी

आरोपी यादराम आर्य को गिरफ्तार करने के बाद एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया. जब पुलिस ने इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इस संगठन को चलाने वाले यादराम आर्य अपने सदस्यों को पुलिस और बीएसएफ जैसी वर्दी पहना कर रखता था. इसके साथ ही बिना किसी अनुमति के यह इन फर्जी गार्डों को होम मिनिस्ट्री गवर्नमेंट आफ इंडिया के नाम से फर्जी आईडी कार्ड भी जारी किया करता था.

बताता था पुलिस और BSF का सदस्य

पुलिस के अनुसार, इस संगठन के मुखिया यादराम आर्य का मुख्य उद्देश्य लोगों को गुमराह कर कर मोटा पैसा कमाना था. आरोपी अपनी संस्था का छोटा नाम बीएसएफ रखकर लोगों को भ्रम में रखता था. जिन लोगों से मोटा रुपया लेकर यह संगठन का सदस्य बनाता था उन्हें वह पुलिस या बीएसएफ का सदस्य बताता था. वायरल वीडियो की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इंदिरापुरम थाने में मामला दर्ज किया. इस पूरे प्रकरण की तथ्य और साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एसीपी ने बताया कि आरोपी से यह भी पता किया जा रहा है कि इसके अलावा उसने और कहां-कहां पर ऐसे फर्जी फाउंडेशन बना रखे हैं.

Related Articles

Back to top button