हरियाणा

पानीपत में आस्था के नाम पर दरिंदगी: बीमार बेटे को ठीक करने का झांसा देकर तांत्रिक ने मां की लूटी अस्मत, इलाके में तनाव

पानीपत : पानीपत जिले में अंधविश्वास के नाम पर  महिला के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक ने बेटे की बीमारी और उस पर आए ‘संकट’ को दूर करने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया। आरोपी तांत्रिक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर भगा कर ले गया। उसे बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम करता रहा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि  महिला अपने बेटे के संकट कटवाने के लिए तांत्रिक के पास गई थी। तांत्रिक ने महिला को यमुना के किनारे बुलाया और फिर नशीला पदार्थ पिलाकर अपने साथ ले गया। महिला ने बताया कि उसे कामाख्या के जंगलों में रखा गया और वहीं 10 दिन तक उसके साथ लगातार दरिंदगी की गई।

Related Articles

Back to top button