पानीपत के राणा माजरा गांव में भाभी के अवैध संबंधों का देवर विरोध करना भारी पड़ गया। भाभी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवर के सीने में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया।
गंभीर हालत को देखते हुए यहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन घायल को एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में महिला समेत 7 आरोपियों पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में राणा माजरा गांव निवासी प्रवेज ने बताया कि उसके चाचा तासीम की मौत 2018 में हो गई थी। जिसके 4 बच्चे हैं। उसकी चाची आसमां के गांव ही इस्तीकार के साथ अवैध संबंध बन गए। परिवार वाले आसमां को इस्तीकार से दूर रहने की बात करते थे। इस बात से आसमां उनसे ही रंजिश रखने लगी। आसमां 18 जनवरी को उनके घर आई और उसके दूसरे चाचा बिलाल से झगड़ा करने लगी।
आरोपियों इकट्ठे होकर किया हमला
प्रवेज ने बताया कि आसमां ने यहां इस्तीकार, उसके भाई इतजार, शाकिर, शाबिर, मसिउला व इनके पिता समयुद्दीन को भी बुला लिया। यह सभी हथियारों से लैस थे। इन्होंने आसमां के कहने पर उसके चाचा बिलाल के सीने में चाकू घोंप दिया। उन पर तेज धार हथियारों से भी हमला किया गया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर फरार हो गए।
सनौली पुलिस थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर महिला समेत 7 पर केस दर्ज कर लिया गया है। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।