हरियाणा

यमुनानगर में सोम नदी उफान पर, दर्जनों गांवों की टूटी कनेक्टिविटी…सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न

यमुनानगर : पहाड़ों में बरसात के बाद मैदानी इलाकों में अब बारिश का असर दिख रहा है। कल सोम नदी अपने सबाब पर थी। सोम नदी के विकराल रूप ने सैकड़ों एकड़ फसल को जलमग्न कर दिया, लेकिन उसका असर 24 घंटे बाद भी धरातल पर दिखाई दे रहा है। खेत अभी भी पानी से लबालब भरे हुए हैं।

खेत से पानी ओवरफ्लो होने के बाद पिछले 24 घंटे से छछरौली से लेदी गांव जाने वाली सड़क से क्रॉस हो रहा है। कुछ वाहन चालक तो जान जोखिम में डालकर सड़क क्रॉस कर रहे हैं, लेकिन कुछ वाहन वापस घर लौट रहे हैं जिससे दर्जनों गांव की कनेक्टिविटी टूट गई है। बहुत से लोग जो रोजगार के लिए यमुनानगर शहर की तरफ कूच कर रहे थे, वह भी घर लौट रहे हैं।

वहीं राहगीरों का कहना है कि सदियों से इस सड़क के यही हालात हैं, प्रशासन हर बार दावे करता है लेकिन इस इलाके के हालात नहीं बदले हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि 24 घंटे से चल रहे इस पानी से सड़कों में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। वाहन चालक उन टूटे हुए गड्डों के बीच से वाहन निकाल कर आगे बढ़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन थोड़ा सा संवेदनशील हो जाए तो यहां पर पुलिया बन जाती और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न न होती गांव में पानी ना भरता।

Related Articles

Back to top button