गन कल्चर के गानों पर बृजेन्द्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- गाने बैन करने के पक्ष में नहीं

जींद: गन कल्चर के गाने डिलीट किए जाने पर कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि गाने बैन करने के मैं बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं। मैं बैन की योजना मे विश्वास नहीं करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि लोग जिन गानों को सुनना चाहते है देखना चाहते है तो आप उसे दबा नहीं सकते। जरूरी नहीं जो आपको पसंद हो मुझे भी हो ये नहीं कि किसी को देखना वंचित कर दो। अगर कुछ ऐसा है जो देश की सुरक्षा देश की शांति को भंग करने वाली बात हो, तो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
विधानसभा सत्र में देखी बीजेपी की मानसिकताः कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के गाने भी काफी गन कल्चर वाले की तरह होते है मैं इन्हें बैन करने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं। बीजेपी की मानसिकता को सभी ने विधानसभा सत्र में देखा है। कैसे बीजेपी के नेता लोग आपस में एक-दूसरे पर अभद्र भाषा पर उत्तर आए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो बजट पेश किया उसमें कुछ नया नहीं था। सरकार तीसरी बार बनी है तो नई योजना कहां से लाएंगे। अगर नया करना होता तो पहले ही कर देते।
किसान आंदोलन पर कही ये बात
बृजेन्द्र सिंह पंजाब के अंदर जो किसानों को उठाने का काम किया गया। किसान अपनी लड़ाई केंद्र सरकार से लड़ रहे थे। प्रधानमंत्री ने भी किसानों से कानून वापिस लेने का वायदा किया था। एमएसपी पर कमेटी बनाई जाएगी। 3 साल से ऊपर हो गए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की असली मानसिकता अब सबके सामने आई है आप ने किसानों का उपयोग किया। अब उन सबकी परत खुलने लग रही है।
‘पिछले कई सालों से बड़ी क्राइम की दुर्गति’
उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्राइम की दुर्गति पिछले कई सालों से बड़ी है। हर दूसरे-तीसरे महीने कोई बड़ा मामला सामने आता रहता है। इलेक्शन से पहले भी बड़े नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण युवा कम समय मे अमीर होना चाहते है। सरकार को क्राइम के प्रति डील नहीं बरतनी चाहिए। विपक्ष के नेता नहीं चुन पाने को लेकर कहा बीजेपी सरकार अभी बनी है पलटवार करके क्या लेंगे कांग्रेस अपना काम करेगी जो करना है। बीजेपी के मुख्यमंत्री अपने आप को बिहारी बता रहे है हम तो भारतीय है।