क्या बकवास है… रूस के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद ट्रंप ने खोया आपा, कहा- मैं पुतिन से खुश नहीं हूं

रूस यूक्रेन जंग की शुरुआत के बाद रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक सबसे बड़ा हमला किया है. रूस के इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. इस खबर के बाद डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बेहद गुस्सा हो गए हैं और अपना आप खो बैठे हैं. रविवार को न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने पुतिन की आलोचना करते हुए कहा, “मैं पुतिन से खुश नहीं हूं.”
उन्होंने कहा, “वह बहुत से लोगों को मार रहा है और मुझे नहीं पता कि पुतिन को आखिर क्या हो गया है! मैं उसे लंबे समय से जानता हूं. हमेशा उसके साथ रहा हूं, लेकिन वह शहरों में रॉकेट भेज रहा है और लोगों को मार रहा है और मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है.”
ट्रंप को लगा धक्का
ट्रंप प्रशासन लंबे समय से रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर कराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन दोनों और से हो रहे हमले इन कोशिशों को कमजोर कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, “हम बातचीत कर रहे हैं और वह कीव और अन्य शहरों में रॉकेट दाग रहा है! मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है. पुतिन जो कर रहे हैं, वह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है, थोड़ा भी नहीं. वह लोगों को मार रहे हैं और इस आदमी के साथ कुछ हुआ है और मुझे यह पसंद नहीं है.”
रूस का यूक्रेन पर हमला
रविवार रात को रूस ने यूक्रेन में 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं. जिनमें राजधानी कीव सहित कई शहरों पर हमला किया गया. इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. यूक्रेनी वायु सेना ने 45 मिसाइलों को मार गिराने और 266 ड्रोन नष्ट करने का दावा किया, लेकिन कई क्षेत्र अभी भी बुरी तरह प्रभावित हैं.