ब्रिगेडियर आर.ए सिंह गांव तिगड़ाना में वितरित किए कंबल
गांव तिगड़ाना में जरूरतमंद को कंबल वितरित किए
ब्रिगेडियर आर.ए सिंह गांव तिगड़ाना में वितरित किए कंबल
भिवानी , (ब्यूरो): क्रोडिया यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चांसलर ब्रिगेडियर आर.ए सिंह ने गांव तिगड़ाना में जरूरतमंद को कंबल वितरित किए। इस दौरान फाउंडर व निदेशक आशा चौहान ने अपने हाथों से कंबल वितरित किए। महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि बिग्रेडियर आर.ए सिंह समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं। इसी के तहत उन्होंने गांव तिगड़ाना में एक धर्मशाला का निर्माण भी करवाया है तथा युवाओं को जागरूक करने के लिए 16 पुस्तकें देश सुरक्षा के लिए लिखी हैं जोकि सभी पुस्तकालय में रखी गई हैं। बाबा परमहंस मंदिर कमेटी के सदस्य सूबेदार जमेन्द्र, प्रधान भूप सिंह, नेत्रपाल, दीपा कुमार व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ब्रिगेडियर आर.ए सिंह एक समाजसेवी व व्यक्तित्व के धनी हैं। वे समय-समय पर अनेक प्रकार के जनहित के कार्य करते रहते हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
फोटो संख्या: 22बीडब्ल्यूएन 2
कंबल वितरित करते हुए ब्रिगेडियर आर. ए सिंह।