बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल बहल में निकाली हर घर तिरंगा यात्रा
बहल, (अजीत सिंगल): बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल की एनएसएस यूनिट ने देशभक्ति और उत्साह से परिपूर्ण ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन किया। विद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर जोगेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में निकली यह यात्रा देशभक्ति की अद्भुत मिसाल बनी।कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया एवं उपप्राचार्या सरस्वती दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। हाथों में तिरंगा थामे एनएसएस वॉलंटियर्स और ज्ञानकुंज स्काउट्स अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए आगे बढ़े। भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से विद्यालय परिसर और बहल की गलियाँ देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गईं। भव्य तिरंगा यात्रा ज्ञानकुंज परिसर से प्रारंभ होकर बहल के मुख्य चौराहे से होती हुई शिशुकुंज स्कूल पहुंची, जहां शिशुकुंज के प्राचार्य संदीप टंडन ने एनएसएस वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज का महत्व और उससे जुड़ी हमारी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उपप्राचार्या सरस्वती दीक्षित ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, एकता और बलिदान का प्रतीक है। हमें इसे सदैव सम्मानपूर्वक फहराना चाहिए। प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि हम जिन्दगी के हर पल को स्वतंत्रता के साथ रहे हैं, इसका श्रेय उन वीर सपूतों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की सीमाओं की रक्षा की। ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ हमें याद दिलाती है कि तिरंगा केवल पर्व पर नहीं, हमारे दिल में हर दिन लहराना चाहिए। कार्यक्रम में रेनू गाढ़ा, युद्धवीर सिंह सहित विद्यालय के अनेक अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। बीआरसीएम शिक्षण समिति निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने अपने संदेश में कहा कि तिरंगा यात्रा केवल राष्ट्रीय पर्व का उत्सव नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के भीतर देशप्रेम की भावना को और सशक्त करने का एक माध्यम है।




