हरियाणा

बॉक्सर मीनाक्षी को किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस और विश्व रेबीज दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन व आजाद सेना के द्वारा किया गया। एनिमल सिंपैथी ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय प्रधान व आजाद सेना के संस्थापक अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस और विश्व रेबीज दिवस पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली हमारी बेटी मीनाक्षी बॉक्सर का बीएसएफ और नेशनल कैंप में चयनित होने पर दोनों संस्थाओं की तरफ से सम्मानित किया। उन्होंने मीनाक्षी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वे नेशनल कैंप में अपना बेहतरी प्रफोर्मेंशन करते हुए आगे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, अधिवक्ता पवन, संजय शर्मा, एंटीरेबीज मैन योगेश ढिकाव, मुकेश लेक्चर, अरविंद कटारिया, ललित, मुकेश, संजय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button