अमेरिका से बोरिस ने किया कैप्टन हवासिंग अकादमी का दौरा
भिवानी, (ब्यूरो): बीएफआई के निर्देशन में अमेरिका से वल्र्ड किंग बॉक्सिंग के प्रधान बोरिस ने अपनी पत्नी इंगेबोरग वेंडर वरोटस पुत्री विटोरिया व पुत्री वर्षित तथा एक अन्य के साथ कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी का दौरा कर खिलाडिय़ों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। उनके साथ हरियाणा बॉक्सिंग संघ महासचिव औमबीर हूड्डा, एमपीएम साई सीनियर कोच अनिल मलिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथिगणों का अकादमी में पहुंचने पर भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण, अकादमी महासचिव प्रीतम दलाल व अन्य उपस्थितजनों ने फूलमालाओं के साथ अतिथिगणों का स्वागत किया। प्रीतम दलाल ने बताया कि कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी ने एक वर्ष में अनेक खिलाडिय़ों को वल्र्ड चैंपियन बनाया है और स्व. कैप्टन हवासिंह की तीसरी पीढ़ी नुपुर श्योराण भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हैं और वल्र्ड चैंपियन बनी हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दिल्ली में मुलाकात कर बधाई दी है। जिसके कारण अमेरिका से वल्र्ड किंग बॉक्सिंग के प्रधान बोरिस भी अपने परिजनों के साथ यहां के खिलाडिय़ों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कोच संजय श्योराण को लेख के माध्यम से वल्र्ड का बैस्ट कोच बताया तथा खिलाड़ी नुपुर श्योराण व उनकी माता मुकेश श्योराण, अकादमी के सभी पदाधिकारियों व खिलाडिय़ों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जयभगवान गडवाल, कैप्टन बन्नी सिंह, कृष्ण मित्ताथल समेत अनेक खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।




