बिरयानी में हड्डी ने मचाया बवाल, गाजियाबाद में ग्राहक ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में वेज बिरयानी में हड्डी मिलने से हड़कंप मच गया. आरोप है कि हिंदू नाम से बिरयानी बेचने वाली दुकान से जब एक परिवार से वेज बिरयानी खरीदी तो उसके अंदर से हड्डी निकल आई. इसके बाद इलाके में हंगामा हो गया. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से सामने आया है. वेज बिरयानी से हड्डी निकलने का ये मामला नीलम फैक्ट्री के पास स्थित एक बिरयानी की दुकान का बताया जा रहा है. पीड़ित अनिल शर्मा का आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के लिए वेज बिरयानी पैक कराई थी. घर पहुंचकर जब महिलाओं ने वेज बिरयानी परोसी तो खाने के दौरान बिरयानी से हड्डी निकल आई. इससे परिवार में नाराजगी फैल गई.
दुकानदार ने स्वीकार की अपनी गलती
पीड़ित का कहना है कि इसके बाद वह तुरंत दोबारा दुकानदार के पास पहुंचे और वेज बिरयानी से हड्डी निकलने की बात कही. जहां दुकानदार ने अपनी गलती मान ली. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि दुकान पर लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर पर राहुल वेज बिरयानी नाम दिखाई देता है, जिससे ग्राहकों को भ्रम होता है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पूरे मामले का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं, जब वेज बिरयानी ऑर्डर करने पर उसके अंदर से हड्डी निकलने से हड़कंप मच जाता है. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया. हालांकि, यहां दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली.




