झज्जर,(ब्यूरो): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा झज्जर और बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि लोक अदालत का आयोजन फिजिकल रूप से किया गया जिसमें झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी राजस्व एवं न्यायिक अदालतों ने भाग लिया इसके अलावा कोर्ट में भी 9 दिसम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें 33 लंबित मामलों का निपटारा किया गया । ट्रैफिक शाखा द्वारा लंबित चालान मामलों, 10643 को सुलझाया गया वहीं राजस्व अधिकारियों द्वारा मामलों 4936 का समाधान किया गया। इस लोक अदालत में कुल। 22955। मामले रखे गए जिनमें से मामलों की आपसी सहमति से 17826 निपटारा किया गया। मामलों को की कुल राशि। 29065168 रुपए रही। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट प्रवीण कुमार लाल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोना सिंह।सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि सिविल अतिरिक्त जज जूनियर डिवीजन विनीत कुमार एवं अतिरिक्त सिविल जज विवेक तोमर की कोर्ट ने इस लोक अदालत ने मामलों का समाधान किया। अदालत तेजी से न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है जहां मामले आपसी सहमति से सुलझाया जाते हैं जिससे समय और धन की बचत होती है उन्होंने कहा कि आम जनता को लोक अदालतों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए उन्होंने लोक अदालत के सफल संचालन में सहयोग देने वाले पीठासीन अधिकारियों कर्मचारियों अधिवक्ताओ तथा जिला प्रशासन पुलिस बिजली विभाग सहित अन्य विभागों की सराहना की । अंत में सीजेएम विशाल ने सभी सहयोगी विभागो का धन्यवाद किया ।




