हरियाणा

नहर से 4 दिन बाद बरामद युवक का शव, चेहरा कुचला होने के कारण पहचान हुई टैटू से

पानीपत : असंध रोड पर 15 अक्तूबर से लापता हुए युवक चिराग का शव शनिवार को गन्नौर के खुबडू झाल में मिला। शनिवार को पुलिस को खुबडू झाल में शव मिलने की सूचना मिली जिससे पुलिस मौके पर पहुंची। कलंदर चौक निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उनकी मौसी का बेटा चिराग तहसील कैंप थाना क्षेत्र में खन्ना चौक न के पास रहता था और मकान सजावट का काम करता था। वह नगर निगम में टैंडर लेकर भी काम करता था। चिराग 4 बहनों का इकलौते भाई था।

15 अक्तूबर को शाम 6 बजे उनके पास थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने फोन किया और असंध रोड पर नहर किनारे बुलाया। जब वह असंध रोड पर पहुंचे तो वहां पर चिराग की एक्टिवा, कपड़े और जूते मिले लेकिन चिराग का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी। शनिवार सुबह चिराग का शव दिल्ली पैरलल नहर में खुबड़ झाल के पास से मिला। चिराग का चेहरा कुचला हुआ था। परिजनों ने हाथ पर बने टैटू से उसकी शिनाख्त की। जनसेवा दल की मदद से शव को जिला नागरिक अस्पताल तक लाया गया जहां पर परिजन भी पहुंच गए जिन्होंने जे.ई. पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।

दीपक ने बताया कि नगर निगम में तैनात रहे एक जे.ई. ने उनसे काम करवाया था लेकिन अभी तक उसका करीब डेढ़ लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया था। वह बार-बार भुगतान की मांग कर चुका था जिससे वह तनाव में आ गया था।

Related Articles

Back to top button