![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/7bwn9-780x470.jpg)
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2024-25 की परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर नकल उन्मूलन अभियान के दूसरे चरण में बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने प्रदेशभर के 1500 स्कूलों में प्राचार्यों, मुख्य अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, एस.एम.सी सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों से गूगल मीट के माध्यम से सीधा संवाद किया। संवाद करने से पूर्व बोर्ड सचिव ने राजकीय उच्च विद्यालय ढाणा नरसान के कार्यवाहक मुख्य अध्यापक समाजशास्त्र प्रवक्ता सुरजीत शर्मा द्वारा नकल उन्मूलन के लिए छात्रों को प्रेरित करने वाली वीडियो का विमोचन किया और सभी स्कूल मुखिया से अपील करते हुए कहा कि वीडियो बहुत प्रेरक है और अपने-अपने माध्यम से इसका अधिक से अधिक प्रचार करें तथा सभी छात्र-छात्राओं को वीडियो दिखाया जाए। वीडियो को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा तथा सभी बोर्ड से संबंधित सोशल मीडिया ग्रुप में डाला जाएगा। यह वीडियो प्रवक्ता सुरजीत शर्मा द्वारा नकल उन्मूलन अभियान के तहत शिक्षा बोर्ड को भेंट किया है ताकि छात्र-छात्राएं इस वीडियो से प्रेरित होकर नकल जैसी बुराई से दूर रहे। सचिव ने संवाद के दौरान नकल के दुष्प्रभाव से सभी को अवगत करवाया और आह्वान किया कि आने वाली परीक्षाएं पूरी तरह से नकल रहित हों। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वर्तमान समय में सरकार ने पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए कमर कस रखी है। पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आई है और केवल वही बच्चें सफलता प्राप्त कर रहे हैं जो अपने स्तर पर मेहनत करते हैं और नकल रहित परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं।