हरियाणा

भगवान की सेवा के नाम पर खूनी संघर्ष, मंदिर परिसर में जमकर चले लाठी-डंडे; कई लोग घायल

गुड़गांव : सेक्टर-50 थाना एरिया के गांव समसपुर के मंदिर पुजारी की नियुक्ति को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें महिलाओं सहित अन्य लोग घायल हो गए। वहीं झगड़े को छुड़वाने पहुंची पुलिस टीम के जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल, समसपुर गांव स्थित एक मंदिर में पुजारी की नियुक्ति को लेकर दो पक्षों में पिछले काफी समय से मतभेद चल रहा है। नीतू शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुजारी की नियुक्ति को लेकर वह 15 जनवरी की शाम को रामपाल, कृष्णा, राजकुमार व धर्मी से बात करने गई थी। नीतू ने किसी गरीब पंडित को मंदिर में पुजारी रखने के लिए कहा तो कहासुनी हो गई। नीतू ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि रामपाल, कृष्णा, राजकुमार व धर्मी, कुक्कू व ललित ने उसके साथ मारपीट की। उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और नागरिक अस्पताल में उपचार कराया।

नीतू शर्मा ने आरोप लगाया कि 16 जनवरी को रामपाल, कृष्णा, राजकुमार, धर्मी, कृष्ण सहित करीब 15 लोग उनके घर पर पहुंच गए और पत्थर मारकर दरवाजे व खिड़कियां तोड़ दी। इसके बारे में डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद वह अपने बच्चों, भाई आशु व संजय, भाभी सहित नीचे आईं तो रामपाल, कृष्णा, राजकुमार, धर्मी, कृष्ण, पूनम, रेनु, रीटा, ममता, ललित, अंकुर साहिल ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने नीतू के परिवार वालों को बचाने का प्रयास किया तो उनको भी हलकी चोटें आई। घटना के बाद समसपुर गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

मामले में जांच अधिकारी एलएचसी सुमन ने बताया कि मंदिर में पुजारी की नियुक्ति को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। मामले की छानबीन की जा रही है ताकि मामले की पूरी जांच हो सके। दूसरे पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। शिकायत के आधार पर एक पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वायरल वीडियो व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button