जरूरतमंदों को जीवनदान देता है रक्तदान: डा.सिन्हा
बीआरसीएम शिक्षण समिति बहल के उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बहल, (अजीत सिंगल): बीआरसीएम शिक्षण समिति, बहल के उच्च शिक्षण संस्थानों – बीआरसीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जीडीसी मेमोरियल कॉलेज और बीआरसीएम लॉ कॉलेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अलख आश्रम बहल के महंत विकास गिरी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने की। इस अवसर पर बहल के पूर्व सरपंच पंडित रवि महमिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रक्तदातों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप बैज लगाए गए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान देता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। महंत विकास गिरी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इससे हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं और मानवीय सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। युवा पीढ़ी को इस पुनीत कार्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। रक्तदान शिविर में बहल के पूर्व सरपंच गजानंद अग्रवाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुशील केडिया, बीआरसीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज शर्मा, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील शुक्ला, बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल के प्राचार्य राजेश झाझडिय़ा, उप प्राचार्य सरस्वती दीक्षित, बीआरसीएम शिशु कुंज के प्राचार्य संदीप टंडन, रजिस्ट्रार पवन पंघाल , एनएसएस अधिकारी डॉ अशोक पिलानिया एवं रजनीश मितड, डॉ विवेक कुमार , डॉ जितेन्द्र गौड़ , डॉ सुखेंदेर महला, अमित फोगला व सुरेश जांगड़ा समेत अनेक लोग मौजूद थे।