उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद के BLO ने मरने से पहले दी ये भावुक अपील, वीडियो देख लोग हुए भावुक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके में एक BLO ने आत्महत्या कर ली. बहेड़ी ब्रह्म्नांन गांव के रहने सर्वेश सिंह ने शनिवार की देर रात अपनी जान दे दी. उन्होंने मरने से पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी का बयान भी सामने आया था. पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने काम के दबाव के चलते आत्महत्या की है. अब सर्वेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अब जो सर्वेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह ​आत्महत्या से ठीक पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में सर्वेश सिंह अपने परिवार वालों से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सर्वेश सिंह फूट-फूटकर रोते हुए अपनी मां से उनकी चारों छोटी बेटियों का ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं. सर्वेश सिंह वीडियो में ये भी कहते है कि वह बहुत दुखी हैं.

मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कार्य के ज्यादा दबाव को इसका मुख्य कारण बताते हुए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है. मुरादाबाद के थाना सिविल इलाके के पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक का शव पहुंचने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं आक्रोशित परिजन सड़क पर बैठ गए थे और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button