उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

भाकियू अंबावता ने की कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की घोषणा

उत्तराखंड: भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने की घोषणा की है। शंकर आश्रम के समीप एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान करते हुए भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं का हल नहीं कर पायी है। तमाम किसान संगठनों ने एक वर्ष तक दिल्ली में आंदोलन किया। इसके बावजूद सरकार ने फसल पर एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसान हताशा निराशा और आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। लेकिन सरकार किसानों की सुध लेने को तैयार नहीं है। इसको देखते हुए भाकियू अंबावता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने का निर्णय लिया है। गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के विकास की पक्षधर रही है। केंद्र में कांग्रेस सरकार रहने के दौरान किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। जिससे किसान खुशहाल हुए। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के साथ ऋण माफी आयोग का गठन किया जाएगा। देश का किसान खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा।

Related Articles

Back to top button