नजरिया बदलो नजारे बदल जाएंगे : बीके रजनी

भिवानी, ( ब्यूरो): गांव बीरन में आयोजित मनन चिंतन शिविर के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य भवन रुद्रा कॉलोनी की संचालिका बीके रजनी दीदी जी ने कहा के जब हम किसी भी परिस्थिति को या व्यक्तियों को देखने का नजरिया बदलेंगे, तभी नजारे यानी कि वो परिस्थितियां भी बदल जाएंगी क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि संकल्प से सृष्टि बनती है, दृष्टि से सृष्टि बनती है इसलिए भले ही हम किसी के भी सामने कितनी भी अच्छी-अच्छी बातें करें। अगर हमारे विचार उनके लिए अच्छे विचार नहीं है तो हमारी बातों से पहले उन तक हमारे विचारों के वाइब्रेशन पहुंच जाते हैं और इसी वजह से आज के समय में हमारे संबंध संपर्क में हर तरफ मनमुटाव, बातचीत बंद होना,लड़ाई झगड़ा आदि देखने को मिलते हैं । अगर हम मन में हर किसी के प्रति शुभ भावना शुभकामना रखते हुए, प्रेम भाव रखते हुए ,समान भाव रखते हुए ,आपसी भाईचारे की भावना रखते हुए अगर किसी को उनकी गलती पर समझानी भी देते हैं तो भी उन्हें बुरा नहीं, अच्छा लगेगा क्योंकि जो भाव जो एनर्जी हमारे मन में उनके लिए हैं वहीं उन तक ट्रांसफर होती है। यही छोटा-सा परिवर्तन न केवल हमारे आस-पास, संबंध संपर्क को खुशहाल बनाएंगे बल्कि जब हम सब खुद को सकारात्मकता ओर मोड़ देंगे तो वो दिन दूर नहीं जब परमपिता परमात्मा का राजयोग के माध्यम से इस धरा को दु:ख दर्द की कलयुगी नर्क दुनिया से बदल पावन, सुख शांति संपन्न सतयुगी स्वर्ग बनाने का संकल्प पूर्ण होता हुआ नजर आएगा।इस अवसर पर बीके नीलम, बीके दर्शना, बीके मूर्ति, बीके उषा सहित अनेकों बीके भाई-बहन मौजूद रहे।