उत्तर प्रदेश

BJP की रणनीति: पंकज को यूपी का ‘चौधरी’ बनाकर किया शक्ति संतुलन

उत्तर प्रदेश बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन फार्म जमा कर दिया है. वहीं कल यानी रविवार को मतदान के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वैसे तो पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव होना सामान्य बात है, लेकिन इस बार जो नजर आ रहा है, वैसा है नहीं. ऐसा इसलिए भी नहीं है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए महराजगंज से सात बार सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी उम्मीदवार हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंकज चौधरी दोनों ही गोरखपुर के हैं. पंकज चौधरी ने शुरुआत भी गोरखपुर से ही की थी, बाद में वह महराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीतते रहे. वह गोरखपुर के डिप्टी मेयर भी रहे हैं. उसी समय से उनकी सीएम योगी से स्पर्धा रही है और कई बार यह स्पर्धा जमीन पर भी नजर आई है.

चूंकि बीजेपी में इस समय सीएम योगी को बड़ा छत्रप माना जा रहा है, चूंकि वह सीएम भी हैं, इसलिए शक्ति संतुलन के तौर पर बीजेपी ने उनके धुर विरोधी पंकज चौधरी को कमान सौंपने का मन बनाया है.

क्यों सबसे आगे पंकज चौधरी?

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद की दौड़ में वैसे तो कई दिग्गज कतार में हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर साध्वी निरंजन ज्योति और पंकज चौधरी, लेकिन इनमें पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे है. दरअसल यह तो पहले से ही तय है कि अध्यक्ष ओबीसी कैटेगरी से होगा.

इसलिए सभी उम्मीदवार भी इसी वर्ग के हैं, लेकिन इनमें भी कुर्मी जाति को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके अलावा पार्टी और सरकार के बीच शक्ति संतुलन को भी वरीयता दी जा रही है. इन परिस्थितियों में पहला नाम पंकज चौधरी का आता है. यदि उन्हें ताज मिलता है तो इसमें कोई शक नहीं कि यूपी बीजेपी की राजनीति का अखाड़ा गोरखपुर बनेगा.

पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े के साथ यूपी बीजेपी के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष ने पंकज चौधरी को पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालने की बात कह दी है. इस बात का संकेत यह भी है कि केवल चौधरी ने ही नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा किसी ने भी नामांकन फॉर्म नहीं लिया है. इससे साफ है कि है कि प्रदेश बीजेपी की कमान अब चौधरी को ही मिलेगी.

Related Articles

Back to top button