हरियाणा

महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को भाजपाईयों ने किया नमन

भिवानी, (ब्यूरो): भाजपाइयों ने स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। नमन करते हुए पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा ने कहा कि महान राष्ट्रवादी क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को उनकी पुण्यतिथि पर, अंग्रेजी शासन के खिलाफ उनके साहसपूर्ण संघर्ष को भाजपा कार्यकर्ता सादर नमन करते है। उन्होंने कहा कि महान स्वाधीनता सेनानी, अद्भुत साहसी और असंख्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत बटुकेश्वर दत्त जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। भगत सिंह के साथ दिल्ली की केंद्रीय विधान सभा में बम फेंककर अंग्रेजी हुकूमत के होश उड़ाने वाले बटुकेश्वर दत्त के लिए मां भारती की स्वतंत्रता और राष्ट्र के स्वाभिमान से बढक़र कुछ भी नहीं था। काला पानी की यातना भी स्वाधीनता के उनके संकल्प को डिगा न सकी और सेलुलर जेल में उन्होंने कैदियों के अधिकारों के लिए लंबी भूख हड़ताल की। बटुकेश्वर दत्त की शौर्य गाथा हर एक देशभक्त को राष्ट्र प्रथम के पथ पर दिशा दिखाती रहेगी। इस अवसर पर विजय अरोड़ा, एडवोकेट संदीप यादव ने भी माल्यार्पण किया।

Related Articles

Back to top button