बिहार जीत पर हालुवास में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने मनाई खुशी
भिवानी, (ब्यूरो): हाल ही में बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर गांव हालुवास में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता प्रधान रामौतार शर्मा ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की जीत है। आज प्रदेश व देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली से खुश है जिसके कारण जनता के बीच उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सुरेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। जिसके कारण आज देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर प्रधानमंत्री का नाम है। इस अवसर पर बजरंग शर्मा, डा. रामौतार, सुरेश कौशिक, पंच नरेश शर्मा, कृष्ण कालिया, राधेश्याम शर्मा, ईश्वर जांगड़ा, रामकिशन चौहान, प्रकाश, बालमुकंद व बिजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।




