BJP ने राज्य चुनावों में जीत हासिल की, Cabinet मंत्रियों ने जीत का श्रेय Modi के जादू को दिया
Anchor: कुछ ही देर में चार राज्यों के चुनाव नतीजे आने वाले है । इसी को लेकर Haryana के Cabinet Kanwar Pal Gurjar मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।Cabinet मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार के नतीजे सामने आ रहे है । Madhya Pradesh, Chhattisgarh और Rajasthan में BJP की सरकार बनने जा रही है और जहां तक तेलंगाना की बात है वहां भाजपा का इतना आधार नही है लेकिन वहां भी पहले से बेहतर प्रदर्शन होगा।उन्होंने कहा की Rajasthan में Congress राज में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही थी । जनता में असुरक्षा का भय था। जिसके परिणाम स्वरूप आज जनता ने BJP को अपना समर्थन दिया है इसी प्रकार Madhya Pradesh में लम्बे समय से BJP का शासन है और BJP ने वहां विकास कार्य और जनता के लिए जो कुछ किया उसी के चलते जनता ने एक बार फिर BJP पर विश्वास जताया है। BJP की नीतियों पर जनता विश्वास जता रही है और तीन राज्यों हमारी सरकार बनने जा रही है।
Byte Kanwar Pal Gurjar Cabinet मंत्री Haryana सरकार
तीन राज्यो में BJP की हो रही जीत पर Haryana के Cabinet मंत्री और गृह मंत्री Anil Vij ने कहा Modi की का जादू है और देश की जानता ने BJP को स्वीकार कर Congress को नकारा है ,वही शिक्षा मंत्री ने भी BJP की जीत पर कही बड़ी बात की देश प्रदेश में Modi का जादू क़ायम है