शपथ ग्रहण को भव्य और यादगार बनाना चाहती है BJP, पूर्व सांसद को सौंपी गई ये जिम्मेदारी
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल और अनुमानों के विपरित भारतीय जनता पार्टी को मिली एक तरफा जीत का जश्न हरियाणा के साथ दिल्ली, हिमाचल और कईं अन्य राज्यों में भी मनाया गया था। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अब हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण को भव्य और यादगार बनाना चाहती है। इसलिए हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में होगा या किसी अन्य स्थान पर, इसे लेकर फिलहाल स्थान फाइनल नहीं हो पाया है। फिलहाल पंचकूला के परेड ग्राउंड और दशहरा मैदान पर समारोह करवाने को लेकर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों में से एक जगह को ही फाइनल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के कारण से शपथ ग्रहण की तारीख 15 अक्टूबर से आगे भी बढ़ सकती है।
फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं, उनके स्वदेश लौटने के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह की फाइनल तारीख घोषित की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पंचकूला में संजय भाटिया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बैठक में एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और डीसी यश गर्ग मौजूद रहे।