भाजपा-इनेलो की अर्जी खारिज…नहीं टलेगा चुनाव, 1 अक्टूबर को वोटिंग 4 को रिजल्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। मतदान एक अक्टूबर और चार अक्टूबर को मतगणना होगी। बता दें कि बीजेपी और इनेलो ने चुनाव की तारीख में बदलाव करने की मांग की थी। इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था, लेकिन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा।
बता दें कि मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा था कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, क्योंकि लंबा विकेंड होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। बडोली ने कहा था कि मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। हमारा निवेदन रहा है कि इस तारीख को पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद मैंने एक पत्र भी लिखा है। अगर चार-पांच दिन मतदान की तारीख पीछे हो जाती है, तो लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंचना बढ़ेगा। वहीं चुनाव आयोग को लिखे पक्ष में इनेलो महासचिव ने भी लिखा था कि आमतौर पर लोग लंबे सप्ताहांत पर छुट्टियों पर जाते हैं। इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है।