भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरिद्वार में रोड शो
हरिद्वार : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं सबसे पहले वह माया देवी मंदिर पहुंचेंगे जहां पूजा अर्चना करेंगे तत्पश्चात जूना अखाड़ा स्थित भैरव मंदिर में पूजा करेंगे वहीं संतों के साथ एक बैठक होगी जहां वे हरिद्वार के सभी संतों का आशीर्वाद लेंगे तत्पश्चात वे आर्य नगर चौक पहुंचेंगे जहां से उनका रोड शो प्रारंभ होगा और चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल पहुंचेगा जहां पर हरिद्वार लोकसभा के बूथ के कार्यकर्ताओं का त्रिशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा भाजपा के लिए हरिद्वार की बनी हॉट सीट पर यह संजीवनी बूटी की तरह साबित होगी वहीं भाजपा के स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित भाजपा के कई बड़े नेता कार्यक्रम के तैयारी को लेकर जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आए.