यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी, सौरभ भारद्वाज बोले— “मां यमुना बहुत नाराज है”

पटपड़गंज से बीजेपी विधायक का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज को चुनौती देते हुए यमुना में फिसल गए हैं. सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर खुद वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बीजेपी विधायक की बहुत सुंदर डुबकी, आपके झूठ से मां यमुना बहुत नाराज़ है.
दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा नेताओं को चुनौती दी थी कि अगर यमुना साफ है तो यमुना का पानी पी कर दिखाएं. उसी के जवाब में रवि नेगी DND की यमुना घाट पर पहुंचें थे. जहां आप नेताओं को चुनौती देते हुए नेगी का पैर फिसला और वो यमुना में जा गिरे. हालांकि बाद में वो डुबकी लगाकर बाहर निकलें.
यमुना सफाई को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने
दिल्ली में यमुना सफाई को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. बीजेपी यमुना की सफाई का दावा कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी ने यमुना को दूषित बताते हुए छठ पूजा से पहले बीजेपी पर निशाना साधा है. क्योंकि छठ के दिन हजारों लोग यहां डुबकी लगाएंगे. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को चुनौती दी थी कि अगर यमुना साफ है, तो इसके पानी को पीकर दिखाएं.
इससे पहले उन्होंने रवि नेगी का एक और वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें रवि नेगी यमुना का पानी पीते हुए दिख रहे हैं. सौरभ ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, “ध्यान से देखिए – ये पानी पी नहीं रहे, गिरा रहे हैं, क्योंकि अपनी सेहत की चिंता है मगर गरीब पूर्वांचली के बच्चों की चिंता नहीं है.”
दिल्ली मुख्यमंत्री के दावे
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में छठ पूजा से पहले यमुना नदी की सफाई को लेकर कई दावे किए हैं. उन्होंने कालिंदी कुंज घाट का निरीक्षण कर कहा कि सरकार ने पर्यावरण-अनुकूल केमिकल्स का इस्तेमाल कर झाग (फोम) कम कर दिया है और महिलाएं स्वच्छ वातावरण में पूजा कर सकेंगी. उनके इन दावों को आम आदमी पार्टी ने झूठा प्रचार और फर्जीवाड़ा करार दिया है.




